
भोपाल।( सिटी न्यूज काशीपुर) उत्तराखण्ड शहरी विकास निदेशालय द्वारा आयोजित चार दिवसीय एक्सपोज़र विज़िट के दूसरे दिन काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने सांची से लेकर स्मार्ट सिटी भोपाल तक विकास के उन मॉडलों का अध्ययन किया, जो आने वाले समय में काशीपुर की तस्वीर बदल सकते हैं।
सबसे पहले महापौर बाली ने विश्वविख्यात सांची का भ्रमण कर वहां के संरक्षण, सौंदर्यीकरण और पर्यटन प्रबंधन की कार्यप्रणाली को समझा। उन्होंने कहा कि “सांची का सुव्यवस्थित विकास मॉडल आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक विरासत दोनों का संतुलित उदाहरण है। काशीपुर में भी ऐसे व्यवहारिक मॉडल अपनाए जा सकते हैं।”
इसके बाद महापौर बाली नगर निगम भोपाल पहुंचे, जहां महापौर मालती राय और नगर निगम कमिश्नर संस्कृति जैन ने उनका आत्मीय स्वागत किया। उत्तराखण्ड की पारंपरिक ऐप्पण कला भेंट कर बाली ने काशीपुर की सांस्कृतिक पहचान का संदेश भी दिया।

दिन का सबसे महत्वपूर्ण चरण रहा—स्मार्ट सिटी भोपाल का दौरा। यहां महापौर बाली ने स्मार्ट ट्रैफिक, वेस्ट मैनेजमेंट, डिजिटल सर्विस इंटीग्रेशन और नागरिक सेवाओं के हाई-टेक सिस्टम का बारीकी से अध्ययन किया। उन्होंने कहा कि “भोपाल की स्मार्ट सिटी परियोजनाएँ आधुनिक तकनीक का बेहतरीन उपयोग दिखाती हैं। ऐसे मॉडल काशीपुर में लागू हुए तो शहर की दक्षता और जीवन-स्तर दोनों में बड़ा सुधार होगा।”
महापौर दीपक बाली ने यह भी स्पष्ट किया कि इस एक्सपोज़र विज़िट का मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के शहरों को आधुनिक, सुविधाजनक और नागरिक-केंद्रित बनाना है।
भोपाल के अनुभवों ने महापौर बाली के विज़न को और सुदृढ़ किया है—और यही विज़न आने वाले समय में काशीपुर को नई दिशा और नई गति देगा।