कुंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक तस्करी व अवैध हथियार के मामलों में 3 गिरफ्तार


काशीपुर/कुण्डा। जनपद उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अपराध एवं नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली कुण्डा पुलिस ने अलग-अलग दो प्रभावी कार्यवाहियों में स्मैक तस्करी और अवैध हथियार के मामलों में कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण बरामदगी की है।
पहली कार्रवाई: स्मैक तस्करी (NDPS एक्ट)
दिनांक 21 जनवरी 2026 को थाना कोतवाली कुण्डा क्षेत्र अंतर्गत कुदईयोवाला मोड़ पर गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास कर रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान—
अभियुक्त राहिल के कब्जे से 4.90 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
अभियुक्त यामीन के कब्जे से 3.40 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन)
इसके अतिरिक्त स्मैक परिवहन में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा ₹1700 नगद बरामद किया गया। बरामद पदार्थ की डीडी किट से जांच करने पर स्मैक होने की पुष्टि हुई। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दूसरी कार्रवाई: अवैध हथियार (आयुध अधिनियम)
दिनांक 22 जनवरी 2026 को रात्रि गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने पेट्रोल पंप के पास ट्रकों के समीप खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। तलाशी के दौरान—
01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर
01 अदद कारतूस 315 बोर
बरामद किया गया। बरामद तमंचा चालू अवस्था में पाया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बहादुर सिंह पुत्र भंवर सिंह, निवासी छेना फार्म, डकिया गुलाबो रोड, थाना काशीपुर, जनपद उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 3/25 आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस की इस सतर्क और त्वरित कार्रवाई से न केवल नशा तस्करी पर प्रहार हुआ है, बल्कि संभावित आपराधिक घटनाओं को भी समय रहते रोका गया है।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
उप निरीक्षक गणेश दत्त भट्ट
उप निरीक्षक प्रदीप कुमार
का. धर्मेंद्र भारती, कुंदन, नवीन शर्मा, मुदस्सर आजम
(कोतवाली कुण्डा, जनपद उधम सिंह नगर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *