
काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर ) काशीपुर के प्रतिष्ठित स्कूल में शुमार जी डी गोयंका पब्लिक स्कूल में सशस्त्र झंडा दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों ने देश की रक्षा में अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्रों ने भारतीय सशस्त्र बलों के त्याग, साहस और देश सेवा की भावनाओं को विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। जूनियर विद्यार्थियों ने हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा में भावपूर्ण कविता पाठ किया, जिसने उपस्थित सभी लोगों के हृदय को स्पंदित कर दिया। वहीं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने अपने भाषणों और विचारों के माध्यम से सशस्त्र झंडा दिवस के महत्व और इसके उद्देश्य को विस्तार से साझा किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मधुमिता बनर्जी ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहा कि देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात हमारे जवान ही हमारे सुखमय जीवन के वास्तविक प्रहरी हैं। उन्होंने कहा कि हमें सदैव उनके प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए, क्योंकि वे दिन-रात अपने परिवार से दूर, राष्ट्र की रक्षा में तत्पर रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने सरकार द्वारा भेजे गए झंडों को अपने परिधान पर लगाकर जवानों के प्रति सम्मान प्रकट किया। साथ ही सहयोग राशि प्रदान कर उन्होंने सशस्त्र बलों के प्रति अपनी सहभागिता भी दर्ज की। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने सहयोग राशि देकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।