दर्शन भी, अध्ययन भी—महाकाल उज्जैन नगरी में महापौर दीपक बाली की विशेष प्रार्थना—काशीपुर और उत्तराखंड की खुशहाली के लिए मांगा आशीर्वाद

काशीपुर। ( विकास गुप्ता ) उत्तराखंड शहरी विकास विभाग के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए मध्य प्रदेश के अध्ययन दौरे पर गए काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने तीसरे दिन उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचकर बाबा महाकाल के श्रीचरणों में नमन किया।
बाबा के दरबार में उन्होंने काशीपुर तथा संपूर्ण उत्तराखंड की सुख-समृद्धि, उन्नति और मंगल के लिए प्रार्थना की। श्रद्धा से झुके उनके मस्तक में एक जनसेवक का विनम्र हृदय और शहर को आगे बढ़ाने का संकल्प साफ झलक रहा था।

महापौर बाली का यह दौरा केवल आध्यात्मिक नहीं रहा…
भोपाल स्थित आरएसवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंध अकादमी द्वारा आयोजित 4 दिवसीय Exposure Visit के तीसरे दिन उन्होंने बारीकी से विभिन्न नवाचारों का अध्ययन किया।
बायो-CNG गैस प्लांट की कार्यप्रणाली, नगर निगम के फूड स्ट्रीट ज़ोन-56, और इंदौर नगर निगम के सीएंडडी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट—हर जगह उन्होंने न सिर्फ जानकारी ली, बल्कि अपने अनुभव साझा कर यह दर्शाया कि वे एक दूरदर्शी और सीखने को तत्पर जनप्रतिनिधि हैं।

महापौर दीपक बाली ने कहा कि यह पूरा अध्ययन-दौरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, और इससे उत्तराखंड के शहरी विकास को एक नई दिशा मिलेगी।
उनकी इस सक्रिय भूमिका, जिज्ञासा, और आधुनिक मॉडल अपनाने की तत्परता यह साबित करती है कि काशीपुर का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *