मृतक सुखवंत सिंह प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, आईटीआई थाने के थानाध्यक्ष सहित दो उपनिरीक्षक निलंबित


काशीपुर ( सिटी न्यूज काशीपुर )। मृतक सुखवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह निवासी पैगा के मामले में घोर लापरवाही और उदासीनता बरतने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईटीआई थाना क्षेत्र से जुड़े दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित किए गए अधिकारियों में उपनिरीक्षक कुन्दन सिंह रौतेला, थानाध्यक्ष आईटीआई तथा उपनिरीक्षक प्रकाश बिष्ट, कोतवाली आईटीआई शामिल हैं। दोनों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित/प्रचलित है।
जारी आदेश के अनुसार मृतक सुखवंत सिंह के प्रकरण में पुलिस स्तर पर गंभीर लापरवाही सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि के दौरान दोनों पुलिस अधिकारी वित्तीय नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता पाने के पात्र होंगे, हालांकि इसके लिए उन्हें यह प्रमाण पत्र देना होगा कि वे किसी भी प्रकार के सेवा, व्यापार या व्यवसाय में संलग्न नहीं हैं।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निलंबन अवधि के दौरान दोनों उपनिरीक्षक नियमानुसार पुलिस लाइन में निवास करेंगे।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी क्राइम एवं टीएएफ को निर्देश दिए गए हैं कि पूरे प्रकरण की गहन एवं विस्तृत प्रारंभिक जांच कर तथ्यात्मक एवं स्पष्ट जांच रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।
पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को विभागीय जवाबदेही की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। प्रकरण को लेकर जिले में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *