EXCLUSIVE | खटीमा में CM धामी–मेयर दीपक बाली की अहम मुलाकात, ‘धर्मरक्षक धामी’ पुस्तक भेंट, किसान आत्महत्या मामले पर सरकार के साथ होने का भरोसा

खटीमा/काशीपुर।(सिटी न्यूज काशीपुर)। काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने आज खटीमा पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के खटीमा आगमन के दौरान यह मुलाकात पहले हेलीपैड पर और उसके बाद आवास पर विस्तृत वार्ता के रूप में हुई, जिसमें कई अहम और संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई।
हेलीपैड पर स्वागत के दौरान मेयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री को उनके कार्यकाल की उपलब्धियों पर आधारित लिखित पुस्तक “धर्मरक्षक धामी” भेंट की। यह पुस्तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्यहित और जनहित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों, योजनाओं और उपलब्धियों का संकलन है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्यकर्ताओं से “बुके नहीं, बुक दो” के आह्वान के अनुरूप मेयर बाली ने यह पुस्तक उन्हें भेंट की।
मकर संक्रांति पर आयोजित कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री आवास पर हुई विशेष मुलाकात के दौरान काशीपुर के ग्राम पैगा निवासी किसान सुखवंत सिंह के आत्महत्या प्रकरण पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। मेयर दीपक बाली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि मृतक किसान के परिजनों को मुख्यमंत्री के आश्वासन पर पूर्ण भरोसा है और वे सरकार से न्याय की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है, घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है और जांच में “दूध का दूध और पानी का पानी” किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मेयर दीपक बाली ने इस दौरान मुख्यमंत्री से काशीपुर से जुड़े अन्य विकासात्मक और जनहित से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। यह मुलाकात राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *