“एक नाम, एक विचार, एक युग — स्व. सत्येंद्र चंद्र गुड़िया” जयंती पर याद किए गए राजनीति के पुरोधा

काशीपुर।(सिटी न्यूज काशीपुर) बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज में संस्थान के संस्थापक, पूर्व सांसद एवं काशीपुर की राजनीति के पुरोधा स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की 93वीं जयंती अत्यंत श्रद्धा, सम्मान और भावुक वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशकों, प्राचार्य, समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ द्वारा स्वर्गीय गुड़िया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित जनों ने नमन करते हुए उस व्यक्तित्व को स्मरण किया, जिन्होंने काशीपुर की राजनीति को दिशा, गरिमा और सेवा की पहचान दी। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. केवल कुमार ने स्वर्गीय गुड़िया जी का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि “गुड़िया जी केवल एक राजनेता नहीं थे, बल्कि वे विचार, मूल्य और सेवा के प्रतीक थे। उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा और विकास की रोशनी पहुँचाने का कार्य किया। काशीपुर की राजनीति में उनका योगदान स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।” डॉ. केवल कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गुड़िया जी द्वारा बोया गया यह पौधा आज एक सशक्त वटवृक्ष बन रहा है और संस्थान परिवार का संकल्प है कि उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए इस धरोहर को निरंतर आगे बढ़ाया जाए। कार्यक्रम के दौरान समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने संस्थान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने और स्वर्गीय गुड़िया जी के विचारों को आत्मसात करने की शपथ ली। भावुक वातावरण के बीच उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए कार्यक्रम का समापन मिष्ठान वितरण के साथ किया गया। इस अवसर पर निर्देशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल सहित संस्थान के सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की जयंती केवल एक स्मरण नहीं, बल्कि काशीपुर की राजनीति, शिक्षा और सामाजिक सेवा के प्रति उनके अमूल्य योगदान को नमन करने का दिन बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *