नशा तस्करों पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा का बड़ा प्रहार, एक करोड़ 32 लाख रुपये के 43,950 नशीले इंजेक्शन बरामद

काशीपुर ( सिटी न्यूज काशीपुर)।जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को एक ऐतिहासिक सफलता हाथ लगी है।
कोतवाली काशीपुर पुलिस, एसओजी काशीपुर एवं फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की संयुक्त कार्रवाई में ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाई गई 43,950 नशीले इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित खुदरा कीमत लगभग 01 करोड़ 32 लाख रुपये आंकी गई है। प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर कोतवाली काशीपुर पुलिस एवं एसओजी काशीपुर की संयुक्त टीम ने दड़ियाल रोड, टांडा उज्जैन, काशीपुर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक ट्रांसपोर्ट में रखी संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई, जिसमें बड़ी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद हुए । तलाशी के दौरान 16 गत्तों की पेटियों में रखे BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के 1,598 डिब्बों में कुल 39,950 इंजेक्शन
02 गत्तों की पेटियों में रखे REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के 160 डिब्बों में कुल 4,000 इंजेक्शन
इस प्रकार कुल 43,950 नशीले इंजेक्शन पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार एवं औषधि निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बरामद दवाओं की तकनीकी जांच की गई।
जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं, जिनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि यह नशीले इंजेक्शन कोतवाली काशीपुर में पंजीकृत मु. एफआईआर संख्या 477/2025, धारा 8/21/22/60/29 एनडीपीएस एक्ट में फरार अभियुक्त
रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उ.प्र.), हाल निवासी वार्ड संख्या-13, कविनगर, कोतवाली काशीपुर द्वारा मंगाए गए थे। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं। कार्रवाई में शामिल टीम में फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार औषधि निरीक्षक निधि शर्मा जबकि पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह चौधरी (कोतवाली काशीपुर),वरिष्ठ उप निरीक्षक के.सी. आर्य उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी (प्रभारी एसओजी) उप निरीक्षक हेम चंद्र तिवारी, मनोज सिंह धौनी, गिरीश चंद्र,हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार,विनय कुमार ,दीपक कुमार शामिल रहे।
उधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, प्रभावी और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *