“काशीपुर बढ़ा, चमका… पर क्या हमारा दायित्व भी बढ़ा?” “शहर हमारा है, पर जिम्मेदारी हमेशा किसी और की क्यों?” पत्रकार विकास गुप्ता की एक रिपोर्ट

“घर की चौखट तक ही अगर साफ़-सफ़ाई की सोच रहे,
तो शहर कैसे महकेगा, जब हम ही …।”
काशीपुर ( विकास गुप्ता)। घर की तरह अपने शहर को स्वच्छ रखना सिर्फ नगर निगम या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। हम रोज़ अपने घर की फर्श बुहारते हैं, कूड़ा सही जगह रखते हैं, गंदगी देखकर नाराज़ भी होते हैं। लेकिन वही कूड़ा जब सड़क किनारे पड़ा दिखे, नालियों में फेंका जाए या खाली प्लॉट में सड़ता रहे— तो हम आंखें फेर लेते हैं, जैसे शहर हमारा नहीं।
हम अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से हमेशा अपेक्षा करते हैं— शहर का विकास हो, मूलभूत सुविधाएँ मिलें, काशीपुर सुंदर दिखे। लेकिन यह सवाल शायद ही कभी खुद से पूछते हैं कि शहर के विकास में हमारा योगदान कहाँ है?
आज मेयर दीपक बाली, नगर निगम के सभी पार्षद, अधिकारी और कर्मचारी मिलकर काशीपुर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं।
लेकिन कड़वा सच यही है कि
जनता की भागीदारी के बिना कोई भी अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह जाता है।
आज मेरे वार्ड की पार्षद दीपा पाठक ने जब मुझे इस मुहिम से जुड़कर स्वच्छता साथी बनने का आग्रह किया, तो मैंने इसे सम्मान ही नहीं, अपने शहर के प्रति कर्तव्य समझकर स्वीकार किया।
काशीपुर मेरी जन्मभूमि है।
मैंने इस शहर को बढ़ते देखा है—
दुकानों को शोरूम बनते,
घरों को कोठियों में बदलते,
कॉम्प्लेक्स को मॉल बनते देखा है।
शहर बढ़ा, चमका, आगे बढ़ा…
पर सफाई के मामले में हम हमेशा पीछे छूटते चले गए।
सड़कों के किनारे फैला कूड़ा,
गंदगी से अटे खाली प्लॉट,
बरसात में उफनाती नालियाँ—
ये तस्वीरें किसी और की लापरवाही नहीं,
हमारी सामूहिक जिम्मेदारी से भागने की कहानी हैं।
सुबह घर साफ करना हमारी आदत है,
पर शहर को साफ रखना
हमारी सोच का हिस्सा कभी बना ही नहीं।
क्या हम सब मिलकर इतना भी नहीं कर सकते
कि काशीपुर को गंदा करने से पहले एक बार रुक जाएँ?
अगर हर काशीपुरवासी थोड़ा-सा प्रयास कर ले,
तो यकीन मानिए—
काशीपुर स्वच्छ भी बनेगा, सुंदर भी और स्वस्थ भी।
उम्मीद है काशीपुर जाग रहा है,
लोग समझ रहे हैं,
और वह दिन दूर नहीं
जब हम स्वच्छता में पीछे नहीं,
नंबर वन के पायदान पर होंगे।
क्योंकि शहर हमारा है—
और उसकी जिम्मेदारी भी हमारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *