
काशीपुर (सिटी न्यूज काशीपुर)। काशीपुर के ग्राम पैगा में मृतक किसान सुखवंत सिंह की अंतिम अरदास के अवसर पर क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर देखने को मिली।
अंतिम अरदास कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं काशीपुर के मेयर दीपक बाली विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के पिता तेजा सिंह से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रेषित शोक संदेश सौंपा।
मुख्यमंत्री के शोक संदेश में दिवंगत सुखवंत सिंह के आकस्मिक एवं दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार इस गंभीर एवं संवेदनशील मामले को पूरी गंभीरता से लेते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गहन जांच करवा रही है। इसके लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन कर जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम अरदास के दौरान उपस्थित लोगों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। गांव पैगा सहित पूरे क्षेत्र में किसान सुखवंत सिंह के निधन को लेकर गहरा दुख व्याप्त है।