
काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर) मां गंगा के पृथ्वी पर अवतरण दिवस गंगा दशहरा एवं गुरु पर्व के पावन अवसर पर धर्मनगरी काशीपुर का प्रसिद्ध मोटेश्वर महादेव मंदिर भक्ति, उत्साह और सेवा के भाव से गूंज उठा।
इस शुभ अवसर पर हिंदू वाहिनी संगठन उत्तराखंड द्वारा डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर और समाजसेवा में अग्रणी श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया। मां गंगा के प्रति श्रद्धा और लोक कल्याण के भाव से ओतप्रोत यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का अद्भुत उदाहरण बना। गौरतलब है कि गंगा दशहरा मां गंगा के स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरण का प्रतीक पर्व है। मान्यता है कि इस दिन मां गंगा के पवित्र जल से स्नान करने और भोग अर्पित करने से मनुष्य के दस प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं। इसी भावना के साथ हिंदू वाहिनी संगठन ने बाबा मोटेश्वर महादेव के दरबार में श्रद्धालुओं को प्रेम और भक्ति से ओतप्रोत खिचड़ी प्रसाद वितरित किया। कार्यक्रम डी बाली ग्रुप की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली के मार्गदर्शन तथा प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी, प्रदेश महामंत्री रुचिन शर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महेंद्र सिसोदिया, जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, संगठन मंत्री विनायक शर्मा, प्रदेश मंत्री संचित मिश्रा, अभिषेक शर्मा, जिला संगठन मंत्री आशीष पाण्डेय, अंकित शर्मा, शिवम् शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं महिला मोर्चा से प्रदेश महासचिव पूजा अरोड़ा, जिला महामंत्री पीहू त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष रानी यादव, जिला महासचिव प्रियंका पाल, नगर अध्यक्ष रसिका सक्सेना, नगर महामंत्री सलोनी यादव, सरिता एवं अन्य महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी ने आयोजन को और भी प्रेरणादायी बना दिया। पूरे कार्यक्रम में एक ओर मां गंगा के प्रति भक्ति का भाव था, तो दूसरी ओर समाजसेवा का जज़्बा — यही कारण है कि यह दिन केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, समर्पण और मानवीय संवेदनाओं के संगम का उत्सव बन गया।