उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस ने किया सेवा कार्य — मरीजों को बांटे फल

काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के तहत आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज द्वितीय पखवाड़ा दिवस के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा कार्य आयोजित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के निर्देश पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण किया गया।
इस अवसर पर एआईसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, पीसीसी सदस्य अलका पाल, पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती, विमल गुड़िया, मंसूर अली मंसूरी, गौरव चौधरी , आईटी सेल संयोजक शादान इकबाल , हनीफ गुडडू , राकेश भगत , महेंद्र बेदी परम सिद्दू , संजय शर्मा, जया शर्मा, रमनदीप सिंह, इलयास महीगीर सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए सेवा और समर्पण को ही सच्ची श्रद्धांजलि बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *