महाकुंभ 2025 में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मौनी अमावस्या के चलते यहां पर काफी ज्यादा भीड़ भी बढ़ने लगी है। ऐसे में अपने और अपने लोगों की सुरक्षा के लिए भी पूरा इंतजाम करके चल रहे हैं। महाकुंभ से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला ने अपने पति को खोने से बचाने के लिए अनोखा जुगाड़ किया है। तमाम लोग इस महिला की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग कमेंट्स में हंसी-मजाक भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में 10 करोड़ लोगों के स्नान का अनुमान है। वहीं, 25 और 26 जनवरी के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
यह वीडियो rasganiasarjeet नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘कुंभ में अपने जीवनसाथी को ऐसे बांधकर रखें।’ महिला ने अपने पति को रस्सी से बांध रखा है। इसके बाद इस रस्सी का दूसरा सिरा उसने अपने हाथ में थाम रखा है। इसके अलावा महिला के सिर पर एक भारी गठ्ठर भी है। वहीं, उसके पति ने सिर पर मफलर बांध रखा है और हाथ में झोला ले रखा है
गौरतलब है कि आगामी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। पिछले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस की हरसंभव कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष इंतजाम किए गए हैं।