काशीपुर।(सिटी न्यूज काशीपुर) वार्ड संख्या 13 की गलियों में कई दिनों से गूंज रहा विवाद आखिरकार थम गया। सड़क और नाली निर्माण को लेकर आमने-सामने खड़े दो गुट तब एकजुट हुए जब महापौर दीपक बाली खुद मौके पर पहुंचे और समाधान की डगर दिखा दी। बरसाती पानी से परेशान लोगों का कहना था—“सड़क बिना नाली अधूरी है, बच्चों तक का स्कूल जाना दूभर हो जाता है।” वहीं दूसरा पक्ष मानता था कि नालियों का ढलान ही गलत है, जिससे पानी रुकेगा। दोनों की बातें तर्कसंगत थीं, लेकिन समाधान कहीं खो गया था। मामला इतना बढ़ा कि महिलाओं समेत कई लोग निगम कार्यालय तक धरने पर बैठ गए और भरोसा जताया—“अब बस महापौर ही रास्ता निकाल सकते हैं।” दीपक बाली ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और सहज शब्दों में समझाया—“नाली बेकार नहीं है, बस सफाई की निरंतरता जरूरी है। जिस तरह शहर के अन्य इलाकों में सफाई से निकासी आसान हुई, यहां भी वैसा ही होगा।” उन्होंने यह भी साफ किया कि स्लैब डालने वालों को बीच-बीच में सफाई के लिए रास्ता देना होगा और साथ ही अतिक्रमण हटाकर एक बड़ा नाला बनाया जाएगा।सभी पक्ष सहमत हो गए। वार्डवासियों ने न केवल विरोध समाप्त किया, बल्कि महापौर के इस पहलूदार समाधान की सराहना करते हुए ताली भी बजाई। अब यहां सड़क और नाली दोनों का निर्माण होगा और एक नया नाला भी बनेगा। इस मौके पर पार्षद गुंजन प्रजापति, पूर्व पार्षद देव प्रजापति, डॉ. अरविंद शर्मा, निगम अधिकारी व बड़ी संख्या में स्त्री-पुरुष मौजूद रहे और सबने मिलकर महापौर दीपक बाली का आभार जताया।