राजनीति नहीं इसमें हाथ आजमा रहा जस्टिन ट्रूडो का बेटा, दुनिया के सामने रखा पहला नमूना

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर चुके जस्टिन ट्रूडो के बेटे जेवियर ने म्यूजिक में अपना हाथ आजमाने का फैसला किया है। अपने पिता और दादा से अलग जेवियर का यह काम उसके समर्थकों को पसंद भी आ रहा है। जेवियर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्रमोशनल वीडियो साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने अपने आर एंड बी करियर की शुरुआत की है।

वीडियो में हम 17 साल के लड़के को हुडी पहने और ओटावा की सड़कों पर घूमते हुए दिखाया गया है। वीडियो के बैकग्राउंड में टिल द नाइट्स डन गाना भी बज रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस गाने के 21 फरवरी को रिलीज होने की संभावना है। जेवियर ट्रूडो के इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद किया है। एक इंस्टा यूजर ने लिखा कि जेवियर आपको एक गाना बनाने के लिए बधाई, उम्मीद है कि आप धूम मचा देंगे।एक और यूजर ने लिखा कि बस फ्राइज को बैग में रख दो भाई, तो एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा कि बहुत अच्छे जेवियर..

पिछले साल जेवियर के जन्मदिन पर ट्रूडो ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि वह छोटा सा बच्चा आज 17 साल का हो गया है और मुझसे भी कहीं ज्यादा लंबा हो गया है। उन्होंने लिखा कि ज़ेव को इतने प्रतिभाशाली, संवेदनशील युवा के रूप में विकसित होते देखना उनमें से एक रहा है मेरी सबसे बड़ी ख़ुशी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *