चीन का जानवरों से जुड़े मुद्दों को लेकर विवादों से गहरा नाता रहा है। इस कड़ी में चीन का एक चिड़ियाघर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसका कारण जान आप भी हैरान रह जाएंगे। यहां के एक वर्ल्ड क्लास जू में बाघ के पेशाब का कारोबार चल रहा है। यहीं नहीं दावा किया जा रहा कि इससे रुमेटॉइड गठिया और दूसरी कई बीमारियों में फायदा भी पहुंच सकता है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बेतुके और भ्रामक दावों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में यान बिफेंगक्सिया व्लाइफलाइफ जू ने दावा किया है कि जानवरों के मूत्र और वाइट वाइन को मिलाने से सेहत पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब चिड़ियाघर में आए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर इसके बारे में पोस्ट किया। यहां साइबेरियाई बाघों की यूरिन की 250 ग्राम की बोतलें 50 युआन यानी 7 डॉलर में बेची जा रही थीं। भारतीय मूल्य की बात करे तो बाघ के पेशाब की एक बोतल के लिए आपको 600 रुपए चुकाने होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक बोतलों पर लिखा है कि इससे गठिया, मोच और मांसपेशियों के दर्द में आराम मिलता है। इसमें यह भी बताया गया है कि पहले अदरक के टुकड़े की मदद से पहले पेशाब को वाइट वाइन के साथ मिलाना चाहिए। उसके बाद इसे प्रभावित जगह पर लगाना चाहिए। हालांकि यह भी चेतावनी दी गई है कि किसी एलर्जी की स्थिति में इसे बंद कर देना चाहिए। हालांकि जानकारों ने इसे भ्रामक बताया है।