दिल्ली में सूटकेस में मिली लाश का खुला बड़ा राज, कजिन के साथ ही लिव-इन में थी मारी गई लड़की

दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में सूटकेस के अंदर मिली एक महिला की जली हुई लाश की गुत्थी महज कुछ ही घंटों में सुलझा ली है। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस के सिलसिले मे दो अरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है। हत्या का मुख्य आरोपी मृतका का रिश्ते का भाई (कजिन ब्रदर) था, जो उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहता था।

डीसीपी (पूर्वी जिला) अभिषेक धानिया के अनुसार, 25 जनवरी को आधी रात के बाद एक पीसीआर कॉल मिली थी। इसमें गाजीपुर आईएफसी पेपर मार्केट के पास शिवाजी रोड (खोड़ा रोड) अंबेडकर चौक से केरला पब्लिक स्कूल के बीच सड़क किनारे एक सूटकेस के अंदर शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो छानबीन के बाद पता चला कि वह शव 20 से 35 साल की उम्र की किसी महिला का है, जिसे मारकर जला दिया गया है। शव को सूटकेस में रखकर जला दिया गया था और सूटकेस भी जल चुका था, लेकिन उसका निचला हिस्सा और स्टील का हैंडल दिखाई दे रहा था। क्राइम और एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एलबीएस अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया। पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और दिल्ली के गाजीपुर थाने में बीएनएस की धाराओं- 103(1)/238/3(5) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया गया।

पुलिस ने आरोपियों का सुराग तलाशने को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक टैक्सी कार को ट्रैक किया। इसके बाद उस कार के मालिक की सभी डिटेल निकाली गईं। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तकनीकी और मैनुअल सूचनाएं जुटाकर दो आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *