काशीपुर। ई-रिक्शा (टुकटुक) चालकों की मांग पर मेयर दीपक बाली ने बड़ा फैसला लेते हुए नगर निगम में चल रहे रजिस्ट्रेशन की अवधि एक माह के लिए बढ़ा दी है। अब चालक 8 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। मेयर बाली ने साफ कहा कि यह अंतिम मौका है — तय तिथि के बाद किसी को भी रजिस्ट्रेशन का अवसर नहीं मिलेगा। दरअसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों व चालकों ने मेयर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक की निर्धारित समय सीमा में त्योहारों और बरसात के चलते कई चालक रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए।मेयर बाली ने चालकों की परेशानियों को समझते हुए मानवीय दृष्टिकोण अपनाया और एक माह का अतिरिक्त समय दे दिया। इस निर्णय से शहर के सैकड़ों टुकटुक चालकों में खुशी की लहर है।