. “उर्वशी दत्त बाली की मौजूदगी में सजी काशीपुर की रॉयल करवा चौथ नाइट — परंपरा, सौंदर्य और आस्था का संगम”

काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर) करवा चौथ का पर्व इस बार काशीपुर में सचमुच रॉयल अंदाज़ में मनाया गया। पंजाबी रॉयल ग्रुप द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में सुहागिन महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहनकर माँ पार्वती और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा अपने पतियों की दीर्घायु की कामना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा “डी बाली ग्रुप करवा चौथ स्पेशल 11 अवार्ड्स”, जो डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर श्रीमती उर्वशी दत्त बाली द्वारा प्रदान किए गए। इन अवार्ड्स का उद्देश्य महिलाओं की सौंदर्य, साज-सज्जा और भारतीय परंपराओं के प्रति उनके प्रेम को सम्मानित करना था। श्रीमती बाली ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा “करवा चौथ केवल एक व्रत नहीं, बल्कि प्रेम, विश्वास और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।” कार्यक्रम की जज श्रीमती सुषमा चिकारा, ऑनर मोनालिसा ब्यूटी पार्लर, रहीं, जिन्होंने 11 विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं का चयन किया।

🏵️ विजेताओं की सूची इस प्रकार रही:

रॉयल पंजाबी करवा क्वीन – पिंकी अरोरा

बेस्ट ड्रेस क्वीन – पूनम जोशी

स्टाइल विद एटीट्यूड क्वीन – विनीता कुमारी

बेस्ट मेकअप लुक – वर्तिका अग्रवाल

एलीगेंट वुमन ऑफ द इवनिंग – मलक चीमा

मोस्ट एनर्जेटिक लेडी – विमी सेठी

मोस्ट स्टनिंग हेयर स्टाइल – मनमीत सेठी

बेस्ट मेहंदी डिजाइन – शिल्पी

बेस्ट ज्वेलरी स्टाइल – करिश्मा बत्रा

मोस्ट ब्यूटीफुल थाली – खुशी डाबर

स्टनिंग स्टाइल आइकॉन – मन्नू ढिल्लन

कार्यक्रम स्थल की सुंदर सजावट के लिए रॉकी टेंट हाउस के सार्थक जी का विशेष सहयोग रहा, जिनकी आकर्षक डेकोरेशन ने पूरे आयोजन को रॉयल लुक प्रदान किया। रॉयल ग्रुप और राजस्थान ग्रुप की महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से पूरा माहौल उल्लासमय रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती और सौहार्दपूर्ण मिलन के साथ हुआ, जहाँ हर चेहरे पर पारंपरिक खुशियों की झिलमिलाहट और करवा चौथ की आस्था झलक रही थी। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया कि जब परंपरा और आधुनिकता एक साथ चलें, तो हर पर्व यादगार बन जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *