काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर) भारतीय जनता पार्टी काशीपुर के ऊर्जावान व सक्रिय युवा नेता राहुल अग्रवाल पैगिया को नैनीताल-उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने नगर निगम काशीपुर में सांसद प्रतिनिधि की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा, समर्पण और संगठनात्मक सक्रियता को देखते हुए यह दायित्व दिया गया है। अब राहुल अग्रवाल पैगिया नगर निगम में सांसद अजय भट्ट की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करेंगे। इस नियुक्ति के बाद काशीपुर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। मेयर दीपक बाली ने राहुल अग्रवाल पैगिया को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं, सिटी न्यूज़ काशीपुर से बातचीत में राहुल अग्रवाल पैगिया ने कहा “यह मेरे लिए गर्व की बात है, मैं सांसद अजय भट्ट जी के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा।”
शहर भर में उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है, और भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर देखने को मिल रही है।