
काशीपुर ( विकास गुप्ता)। शहर के नाम का मान बढ़ाना कोई साधारण बात नहीं। लेकिन शहर की मिट्टी से जुड़ा एक जनसेवक जब अपने कर्म, समर्पण और दूरदृष्टि से शहर को वैश्विक पहचान दिला दे तो वह केवल व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे नगर का गौरव बन जाता है।
ऐसे ही हैं काशीपुर के महापौर दीपक बाली, जिन्होंने दुबई में आयोजित एशिया पैसेफिक सिटीज एंड मेयर्स फोरम में प्रतिभाग कर काशीपुर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर स्थापित किया। एशिया पैसेफिक सिटीज एंड मेयर्स फोरम दुनिया के उन मंचों में से एक है, जहां विभिन्न देशों के मेयर, नगर नियोजक और नीति निर्माता मिलकर भविष्य के शहरों की रूपरेखा तैयार करते हैं और इस बार उस मंच पर काशीपुर की उपस्थिति दर्ज हुई। यह सिर्फ एक भागीदारी नहीं थी, बल्कि यह संदेश था कि काशीपुर भी अब विकास की वैश्विक दौड़ में शामिल है, और यह संभव हुआ मेयर दीपक बाली की सक्रिय सोच और नेतृत्व से। इस फोरम में भाग लेकर दीपक बाली जी ने न केवल काशीपुर की आवाज़ को अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचाया, बल्कि यह भी दिखाया कि छोटे शहर भी बड़े सपने देख सकते हैं। उन्होंने सतत विकास, स्वच्छता, शहरी नवाचार और नागरिक सहभागिता पर जो विचार साझा किए वह आने वाले वर्षों में काशीपुर के शहरी ढांचे और सोच को दिशा देंगी
इस सम्मेलन से प्राप्त अनुभव और संवाद काशीपुर के लिए नई राह खोल सकते हैं मेयर दीपक बाली का यह कदम केवल “प्रतिनिधित्व” नहीं था, बल्कि यह काशीपुर के भविष्य की नींव रखने का कार्य था।
मेयर दीपक बाली का यह प्रयास दर्शाता है कि नेतृत्व केवल कुर्सी नहीं एक जिम्मेदारी और दृष्टि का नाम है। उनकी यही सोच काशीपुर को आगे बढ़ा रही है जहां हर निर्णय में विकास, हर योजना में जनभागीदारी और हर कदम में शहर के लोगों का कल्याण झलकता है।
जब काशीपुर का नाम दुबई जैसे वैश्विक मंच पर गूंजा, तो यह सिर्फ एक व्यक्ति की उपलब्धि नहीं यह पूरे शहर का गौरव बन गया। मेयर दीपक बाली ने यह साबित कर दिया कि अगर सोच बड़ी हो और नीयत साफ, तो काशीपुर जैसे छोटे शहर भी एशिया की विकास कहानी का हिस्सा बन सकते हैं।