महापौर दीपक बाली लेंगे पीएम मोदी की धरती गुजरात में शपथ; इंदौर-भोपाल में नए काशीपुर के विकास मॉडल का करेंगे अध्ययन – जानिए कैसी होगी दीपक बाली की यह महत्वपूर्ण यात्रा

काशीपुर।( विकास गुप्ता) आधुनिक और स्मार्ट शहरी ढाँचे की दिशा में कदम बढ़ाते हुए काशीपुर के महापौर श्री दीपक बाली उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि मंडल के साथ इंदौर और भोपाल के अध्ययन भ्रमण के लिए रवाना हो गए हैं। 9 से 12 दिसंबर तक निर्धारित इस दौरे में शहरी प्रबंधन की नवीन व्यवस्थाओं, सफल मॉडल और तकनीकी नवाचारों का प्रत्यक्ष अध्ययन किया जाएगा। उत्तराखंड के शहरी विकास निदेशालय द्वारा दिसंबर माह को ‘विकास चेतना’ से जोड़ते हुए आयोजित इस अध्ययन यात्रा में राज्य के नगर निकायों के प्रमुख प्रतिनिधियों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के अध्यक्षों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की 20 सदस्यीय टीम शामिल है। इस प्रतिनिधि मंडल में काशीपुर के महापौर दीपक बाली के साथ ऋषिकेश के महापौर श्री शंभू पासवान और हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण भी शामिल हैं। यह दल इंदौर की स्वच्छता मॉडल, भोपाल की स्मार्ट तकनीक, भीड़ प्रबंधन, डिजिटलीकरण और ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को नज़दीक से समझेगा, ताकि इन प्रयोगों का लाभ उत्तराखंड के शहरों को भी मिल सके। रवाना होने से पूर्व महापौर श्री बाली ने कहा—
“अब समय आ चुका है कि उत्तराखंड के शहरों को आधुनिक स्वरूप दिया जाए। हम केवल औपचारिक दौरे पर नहीं जा रहे बल्कि वहाँ लागू प्रणालियों को समझकर उन्हें काशीपुर में प्रभावी रूप से लागू करने के उद्देश्य से जा रहे हैं।”उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अध्ययन यात्रा से मिलने वाले अनुभवों को योजनाओं में उतार कर काशीपुर को अधिक स्वच्छ, सक्षम, तकनीकी रूप से सुदृढ़ और सुचारू नगर के रूप में विकसित किया जाएगा। यात्रा के बाद महापौर बाली 13 और 14 दिसंबर को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय महापौर परिषद की 116वीं कार्यकारिणी में भी शामिल होंगे, जिसकी मेजबानी सूरत की मेयर श्रीमती हेमाली बोघावाला करेंगी। इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में देश भर के महापौर, पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित होंगे तथा नव निर्वाचित महापौरों को शपथ दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *