
काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर ) चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अपने स्थापना दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्या डाॅ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय के कर कमलों द्वारा किया गया।स्थापना दिवस के समारोह में स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगीन श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें सरस्वती वंदना, समूह गीत, गरबा नृत्य, शास्त्रीय नृत्य और लक्ष्य गीत शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 वन्दना सिंह ने स्वयंसेवकों को एनएसएस की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को आगामी शिविरों और ई-रक्तकोष में पंजीकरण कराने की जानकारी भी दी, ताकि समाज सेवा में उनकी भागीदारी और बढ़ सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक और कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ0 अंजलि गोस्वामी, डाॅ0 रंजना, डाॅ0 दीपा चनियाल, डाॅ0 ज्योति गोयल, डाॅ0 गीता मेहरा, डाॅ0 ज्योति रावत, डाॅ0 मंगला, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा एवं कु0 सृष्टि सिंह शामिल थे। कार्यक्रम ने न केवल एनएसएस की महत्ता को प्रदर्शित किया, बल्कि स्वयंसेवियों के उत्साह और समाज सेवा के जज़्बे को भी सामने लाया।