काशीपुर।(सिटी न्यूज काशीपुर)सिखों के चतुर्थ गुरु श्री गुरु रामदास महाराज जी का प्रकाश पर्व आज पूरे देश में बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में कुंडेश्वरी, गुलज़ारपुर, जुड़का सहित आसपास के क्षेत्रों की सिख संगत ने कुंडेश्वरी चौराहे पर मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। सुबह पाठी सिंह द्वारा अरदास करवाकर लड्डू प्रसाद के 1500 डिब्बों का वितरण प्रारंभ किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरु महाराज जी के उपदेशों को स्मरण किया और प्रसाद ग्रहण किया। गौरतलब है कि गुरु रामदास महाराज जी सिखों के चौथे गुरु साहिबान थे तथा हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) की स्थापना का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। उनका यह प्रकाश पर्व हमें उनके पवित्र जीवन, उपदेशों और समाज कल्याण के प्रति समर्पण की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर परविंदर वर्क (पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा), मलकीत सिंह (अध्यक्ष सोसाइटी), जोगिंदर सिंह (पूर्व जिला मंत्री, भाजपा), नवजोत सिंह, एडवोकेट कर्मपाल सिंह, जगप्रीत सिंह, साहब सिंह, गुरपेज़ सिंह सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।