120 साल पुरानी परंपरा फिर हुई जीवंत: काशीपुर की पायते वाली रामलीला का भावपूर्ण आगाज़

काशीपुर। भक्ति, श्रद्धा और परंपरा का अद्भुत संगम काशीपुर में एक बार फिर देखने को मिला। रविवार देर शाम रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान में पायते वाली श्रीरामलीला का मंचन विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और मेयर दीपक बाली ने फीता काटकर इस 120 साल पुरानी रामलीला का शुभारंभ किया। आरती और सरस्वती वंदना की गूंज ने पूरे वातावरण को दिव्यता से भर दिया। श्रीरामलीला कमेटी के मनोज अग्रवाल ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि आठ बजे से लीला का मंचन होगा। 1904 में शुरू हुई यह परंपरा आज भी उसी भक्ति भाव और उल्लास के साथ जीवित है। दूर-दराज़ से श्रद्धालु और दर्शक काशीपुर पहुंचकर इस ऐतिहासिक रामलीला के साक्षी बनते हैं। मंचन के दौरान भावुक पल तब आया जब कलाकारों ने भगवान श्रीराम की आरती गाई, जिससे पूरा मैदान भक्ति रस से सराबोर हो उठा। मंचन के आरंभ पर लोगों की आंखें चमक उठीं और हर कोई राम नाम के जयघोष में डूब गया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य और कलाकारों ने मिलकर रामभक्ति का अनुपम माहौल रचा। संदीप सहगल, विमल गुड़िया, इंदु मान, हरीश कुमार सिंह, अलका पाल, मनोज अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, स्वतंत्र पैगिया सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *