चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया गया हिन्दी पखवाड़ा

काशीपुर।(तनीषा गुप्ता) चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 18 सितम्बर 2025 को हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी पखवाड़ा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त व हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने हिन्दी गीत, कविताएँ और कालजयी रचनाकारों की कृतियों का काव्य पाठ प्रस्तुत किया। साथ ही हिन्दी भाषा ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें छात्राओं की प्रतिभा खूब निखर कर सामने आई।हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने हिन्दी के उद्भव व विकास पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और इसका प्रचार-प्रसार गर्व के साथ होना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ. कीर्ति पन्त ने हिन्दी साहित्यकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हिन्दी को शोध, तकनीक और न्याय की भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने की आवश्यकता है। उन्होंने आह्वान किया कि हिन्दी भाषा के सम्मान और हिन्दी भाषियों के प्रोत्साहन हेतु सभी को एकजुट होना होगा। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. वन्दना सिंह, डाॅ. रमा अरोरा, असि. प्रोफेसर डाॅ. दीपा चनियाल, डाॅ. अंजलि गोस्वामी, डाॅ. गीता मेहरा, डाॅ. मंगला, डाॅ. ज्योति गोयल, डाॅ. ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डाॅ. पुष्पा धामा, श्रीमती शीतल अरोरा, श्रीमती कृति टण्डन, श्री विजेन्द्र कुमार एवं सृष्टि सिंह सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *