
काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर)। भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की सहमति के उपरांत भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है। जारी सूची में काशीपुर के युवाओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे गए हैं, जिससे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विपुल मैन्दोली द्वारा जारी सूची के अनुसार काशीपुर से जुड़े युवाओं को संगठन में विभिन्न स्तरों पर जिम्मेदारी दी गई है, जो संगठन में उनकी सक्रियता और कार्यक्षमता को दर्शाती है।
काशीपुर से इन युवाओं को मिली जिम्मेदारी
डॉ. मनीष सैनी – प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक
वासु शर्मा – कुमाऊं सह-संयोजक
आलोक तिवारी – सदस्यता सह-संयोजक
विनीत चौधरी – प्रदेश मीडिया सह-संयोजक
इन नियुक्तियों से यह स्पष्ट है कि युवा मोर्चा संगठन काशीपुर के युवाओं पर भरोसा जता रहा है और उन्हें प्रदेश स्तर पर अपनी भूमिका निभाने का अवसर दे रहा है।
स्थानीय कार्यकर्ताओं में खुशी
काशीपुर के भाजपा एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि इन युवाओं की नियुक्ति से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूती मिलेगी तथा युवाओं की आवाज प्रदेश स्तर तक प्रभावी ढंग से पहुंचेगी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया जाएगा तथा भाजपा की नीतियों को युवाओं तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।