
काशीपुर। (सिटी न्यूज काशीपुर) नगर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने की दिशा में काशीपुर नगर निगम ने बड़ा खाका तैयार कर लिया है। महापौर दीपक बाली ने साफ शब्दों में कहा है कि आने वाले दो महीनों में काशीपुर में ऐसी सफाई और शहरी सुविधाएं विकसित होंगी, जो इंदौर और भोपाल जैसे स्वच्छता के मॉडल शहरों में भी नहीं हैं।
नगर निगम सभागार में आयोजित यूजर चार्ज कलेक्शन की समीक्षा बैठक में महापौर दीपक बाली और मुख्य नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गहन मंथन किया। इस दौरान नगर की जनता से अपील की गई कि बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए यूजर चार्ज समय पर जमा कर नगर के विकास में सहभागी बनें।
3 फुट की गलियों तक पहुंचेगी सफाई गाड़ी
महापौर ने बताया कि काशीपुर के लिए नई तकनीक वाली सफाई गाड़ियों का चयन किया गया है, जो तीन फुट चौड़ी गलियों तक भी पहुंच सकेंगी। इसके साथ ही नगर का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिससे यह तय होगा कि बेहतर सफाई के लिए किन संसाधनों की कितनी आवश्यकता है।
100% यूजर चार्ज वाले वार्डों को मिलेगा करोड़ों का तोहफा
बैठक में बड़ा ऐलान करते हुए महापौर ने कहा—
जिन वार्डों में 100 प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली होगी, वहां कार्यरत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बिना किराए दुकानें बनाकर दी जाएंगी।
जिन वार्डों में एक भी कूड़ा पॉइंट नहीं बचेगा, वहां एक करोड़ रुपये के अतिरिक्त विकास कार्य कराए जाएंगे।
महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद महापौर ने ली
यूजर चार्ज वसूली में लगी महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर महापौर ने बेहद सख्त और संवेदनशील रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से वे स्वयं लेते हैं।
साथ ही निर्देश दिए कि यूजर चार्ज न देने वालों से कोई विवाद न किया जाए, केवल रिपोर्ट तैयार की जाए। महिला कर्मचारियों को विनम्र व्यवहार और जनता से संवाद का प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया गया। महापौर ने उनके कमीशन बढ़ाने की घोषणा भी की।
सूखा-गीला कूड़ा समझाने के लिए बनेगी अलग स्क्रिप्ट
महापौर ने निर्देश दिए कि जनता को यह स्पष्ट रूप से समझाने के लिए विशेष स्क्रिप्ट तैयार की जाए कि सूखा और गीला कूड़ा क्या होता है, ताकि कचरा प्रबंधन और अधिक प्रभावी हो सके।
अधिकारियों-कर्मचारियों की खुलकर सराहना
बैठक में यूजर चार्ज की मासिक वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल शाह, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, जितेंद्र देवांतक, मोहम्मद फरीद, तनवीर, प्रधानमंत्री विकास योजना से जुड़े कर्मचारी, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, नगर निगम कर्मी एवं पार्षद बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
समीक्षा बैठक के उपरांत नगर आयुक्त रविंद्र सिंह बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
“महापौर दीपक बाली काशीपुर को जिन विकास की ऊंचाइयों पर ले जाना चाहते हैं, शहर निश्चित रूप से वहां पहुंचेगा।”
महापौर ने भी नगर आयुक्त सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पूरे जोश और ईमानदारी से किया जा रहा प्रयास ही काशीपुर को उत्तराखंड का सबसे स्वच्छ और सुंदर शहर बनाएगा।